(डिजिटल मार्केटिंग) बिजनेस प्रमोशन क्या हैं ?
- आज के समय की बात की जाए तो हर एक व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहता हैं। जिसके के लिए वो दिन रात मेहनत भी करते है जिससे की उनका बिजनेस काफी विकास करें। तो दूसरी और अगर बात करे बिजनेस की तो वो चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन इसको प्रमोट कैसे करना ये जानने की लगन सबको होती हैं।
- तो वही बिजनेस प्रमोशन (डिजिटल मार्केटिंग) की अगर बात करे तो इसमें विक्रेता उपभोक्ता को अपने प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उपभोक्ता को बोलता हैं। मतलब कि ये है उपभोक्ता का विक्रेता के प्रोडक्ट और बातों को सुन कर उनके प्रोडक्ट को खरीदना।
बिजनेस प्रमोशन के तरीके क्या हैं ?
बिजनेस को आसानी से खोल तो सभी लेते हैं लेकिन उसको अगर प्रमोट न किया जाए तो ये फ्लॉप हो जाता हैं। जिसका खामियाजा हमें नुकसान के जरिये चुकाना पड़ता हैं। पर आज हम इस लेखन में बात करेंगे की कैसे हम अपने बिजनेस को प्रमोट करके लाखों कमा सकते हैं ? वह भी बहुत ही कम समय में। तो बात करते है बिजनेस प्रमोशन के कुछ तरीको की जैसे..,
> फ्लायर डिस्ट्रीब्यूशन में ब्रोशर या कैटलॉग पेपर लोगों में वितरण करके प्रोडक्ट का प्रमोशन।
> प्रोडक्ट के सैम्पल लोगों तक पहुँचाकर उनका फीडबैक ले।
> टीवी एड के जरिये बिजनेस को प्रमोट करे।
> पोस्टर के माध्यम से बिजनेस प्रमोट करें।
> ब्रांड बनाकर अपने बिजनेस को प्रमोट करें।
> गूगल एड्स (Google Ads) के जरिये कम समय में अपने बिजनेस को प्रमोट करना वो भी आपके बजट के हिसाब से।
> सोशल मीडिया पर आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग |
> यूट्यूब पर खुद के प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग।
> अगर आपका बिजनेस केवल एक शहर तक ही सीमित है, तो वाट्सअप बिजनेस (Whatsapp Business) एक बेहतरीन
विकल्प है बिजनेस प्रमोशन का।
> यदि किसी कारण से आपका फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पेज सस्पेंड हो जाता है, तो ईमेल मार्केटिंग एक अच्छा
विकल्प है बिजनेस प्रमोशन का।
> बिजनेस वेबसाइट को सर्च इंजन मार्केटिंग के जरिये प्रमोट करना तो वही इस प्रक्रिया में अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए
आर्टिकल में बिजनेस से रिलेटेड कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि कस्टमर आसानी से जो चीज वो सर्च कर रहा है।
उसे वो मिल सके।
या फिर वेबसाइट डिजाइन कंपनी के जरिये भी बिजनेस प्रमोट किया जा सकता हैं। लेकिन इसमें हमे वेबसाइट को उस हिसाब से डिजाइनिंग रूप में लाना पड़ता हैं।
बिजनेस प्रमोटिंग के कुछ अन्य सहायक तरीके :
कम लागत और आसानी से भी हम अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं जैसे,..
० किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे तरीके की अगर बात करें तो अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें और अपने
बिजनेस को फैलाये।
० एक यूट्यूब चैनल बना कर उस पर फ्री में अपने बिजनेस को प्रमोट करना।
० तो वही अगर बात करें बिजनेस को आसान तरीके से प्रमोट करने की तो न्यूज़पेपर और टीवी पर एडवरटाइजिंग एक बेहतरीन
तरीका हैं।
इसके इलावा आप डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके भी अपने बिजनेस को बुलंदी के शिखर पर ले जा सकते हो।
निष्कर्ष :
इस गद्यांश में हमने आपके लिए ये जानकारी सांझी की है कि किस तरह हम अपने बिजनेस को कैसे ऑनलाइन प्रमोट करके बुलंदियों के आसमा को छू सकते हैं वो भी कुछ तरीको का इस्तेमाल करके। इसके इलावा आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने के कुछ टिप्स फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी या अन्य प्लेटफार्म से भी ले सकते हैं।