new01232134

टेक्नोलॉजी की मदद से बिज़नेस की फ्री ऑनलाइन मार्केटिंग करना हुआ और भी आसान

Contact Us

    बिज़नेस-को-प्रमोट-करने-में-टेक्नोलॉजी-निभाएगी-आपका-पूरा-साथ

    Loading

    बिज़नेस मार्केटिंग किसे कहा जाता हैं ?

    1. बिज़नेस सामान्यतः हम उसे कहते हैं, जिसे हमने खुद के इन्वेस्टमेंट से खड़ा किया हो, वो भी तरह-तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करके | 
    2. तो वही बिज़नेस में हमें किसी के अंदर रह कर काम करने की बजाए खुद के अनुभव और मेहनत के बल पर काम करना और लोगो को देना होता हैं | 
    3. ये तो हमने बिज़नेस के बारे में जाना, लेकिन इसमें बिज़नेस को प्रमोट करना भी अतिआवश्यक हैं तभी जाकर हमारी लागत के हिसाब से हमें मुनाफा मिलेगा | 
    4. अगर बात करें बिज़नेस को प्रमोट करने या उसके टूल्स कि तो ये बिज़नेस ब्रांडिंग, ब्रांड इमेज क्रिएशन, बिज़नेस मार्केटिंग और बिज़नेस एडवरटाइजिंग के रूप में हमारी मदद करते हैं |

    बिज़नेस मार्केटिंग टूल्स और उसकी परिभाषा क्या हैं ?

    • एक विपणन (मार्केटिंग) उपकरण एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग आप अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं।
    • बिज़नेस ब्रांडिंग जो है बिज़नेस विपणन (मार्केटिंग ) के पहले टूल्स के नाम पर जानी जाती हैं। 
    • बिज़नेस के बारे में एडवाइस लेना कही न कही हमारे बिज़नेस के लिए सहायक सिद्ध होता हैं। 
    • बिज़नेस मार्केटिंग में प्रोडक्ट या कंपनी की पॉपुलैरिटी को बढ़ाया देना शामिल हैं।  

    बिज़नेस मार्केटिंग के प्रकार !

    बिज़नेस मार्केटिंग के प्रकार को जानकार आप अपने बिज़नेस को लाभ पहुंचा सकते हैं। तो वहीं बिज़नेस विपणन (मार्केटिंग) के प्रकार अनेक हैं, पर हम कुछ प्रकार ही निम्न प्रस्तुत कर रहे हैं जैसे.

    • बिजनेस टू बिजनेस मार्केटिंग।  
    • बिजनेस टू कंजूमर मार्केटिंग । 
    • डिजिटल मार्केटिंग। 
    • एफिलिएट मार्केटिंग।  
    • इलेक्ट्रॉनिक मार्केटिंग इत्यादि।

    सुझाव :

    यदि आप भी अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते हैं तो वेबसाइट डिजाइन कंपनी, डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करें।  

    आपके बिज़नेस को फ्री व कम पैसे में प्रमोट करने के तरीके !

    आज के मेह्गाई दौर की बात करें तो हर व्यक्ति कम पैसे के खर्च और अच्छे क्वालिटी के प्रोडेक्ट की मांग करते हैं और बहुत से ऐसा है जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट भी करना चाहते है।  वैसे कुछ लोगों के मष्तिष्क में ये बात घूम रही होगी कि क्या हम अपने प्रोडक्ट की मार्किटिंग मुफ्त की करवा सकते हैं या उसमे भी पैसे लगेंगे। 

    तो बता दे कि आपकी जो सोच हैं वो वास्तविकता में बदल सकती हैं यानि की आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग मुफ्त में करवा सकते हैं। जिनके कुछ फॉर्मूले हम निम्न प्रस्तुत करेंगे…

    1. लिंक बनाकर फ्री एंड बिज़नेस की साइट्स पर सबमिशन करना।  
    2. बिज़नेस वेबसाइट को डेवलप करना।  
    3. बिज़नेस बढ़ाने के लिए वेबसाइट को प्रमोट करना या किसी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का इसके लिए चुनाव करें। 
    4. फ्री एड्स इन इंडिया/ फ्री एडवरटाइजिंग इन इंडिया के बाद अब  गूगल एडवर्ड्स का इस्तेमाल करना भी कारगर होगा। 
    5. सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन सबसे सस्ता प्लेटफार्म माना जाता है।  
    6. अपने प्रोडक्ट के लिए खुद से ही ब्लॉग लिखना।  
    7. यु-ट्यूब का इस्तेमाल बिज़नेस प्रमोटिंग में एहम रोल निभाता हैं।  

    निष्कर्ष :

    यदि आप भी काफी परेशान रहते है, कि बिज़नेस तो शुरू कर दिया पर उस बिज़नेस का प्रमोशन कैसे करें।  तो बता दे कि अब आपकी बिज़नेस प्रमोशन से जुडी सभी परेशानी हल होगी और आप अपने बिज़नेस में उन्नति प्राप्त भी करेंगे यदि आप इस लेखन को ध्यान से पड़ेगे।

    क्युकि हमने इस लेखन में बिज़नेस से जुडी काफी बातें सांझी की हैं। अगर इसके बाद भी आपको बिज़नेस प्रमोशन से सम्बन्धी और भी जानकारी एकत्र करनी हैं तो फ़्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी की वेब साइट पर अपने बिज़नेस से जुडी और तमाम पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए विजिट करें।