new01232134

कैसे बनाये डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर, जानिए कहाँ मिलेगी जॉब और कितनी होगी सैलरी?

Contact Us

    What are the profitable and topmost reasons to opt for a digital marketing career?

    डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ ऑनलाइन या फिर इंटरनेट मार्किट के ज़रिये व्यापार किया जाता है | आसान भाषा में बोला जाये तो इस प्लेटफार्म में ऑनलाइन मार्केटिंग के ज़रिये व्यापारिक अपने व्यापार का विज्ञापन या फिर प्रसारण करवाता है | आज  के दौर में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग इंटरनेट के जरिए करवाते है | अब हरेक के मन में यही सवाल है की डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद कहाँ मिलेगी जॉब और कितनी मिलगी सैलरी, आइये जानते है इसके बारे में :-      

    डिजिटल मार्केटिंग में कैसे बनाये करियर ?

    फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी के निर्देशक अनुज गुप्ता जो की डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट है, उन्होंने बताया है की आज का दौर पूरी तरह से डिजिटल हो रहा है, जिसके चलते डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड  दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है | इसकी शुरुआत कोविड समय के बाद हुई थी और आज लगभग 4 साल बाद भी लोगो को डिजिटल दुनिया की आदत-सी पड़ गयी है | जहाँ डिजिटल मार्केटिंग लोगों के काम करने के तर्रिके को आसान बना रहा है वही व्यवसाय को बढ़ाने में भी मदद कर रहा है |

    डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर फ्रेशर्स के लिए काफी अवसर प्रदान करती है और यह कोर्स करने के बाद हज़ारों योवायीं ने इस सेक्टर में लाखों तक के पैकेज पर जॉब हासिल किये है | आइये जानते है डिजिटल मार्केटिंग के टॉप 10 जॉब्स के बारे में :- 

    • डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 
    • एसईओ एनालिस्ट 
    • सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 
    • कंटेंट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 
    • पीपीसी/ एसइएम एनालिस्ट 
    • ई-मेल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 
    • सोशल मीडिया मैनेजर 
    • इ-कॉमर्स मैनेजर 
    • एनालिस्ट मैनेजर 
    • मार्केटिंग निर्देशक 
    • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 

    अगर आप भी यह कोर्स करना चाहते हो या फिर इससे संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हो तो आप  फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी का चयन कर सकते है |