एक्सपर्ट्स से जाने एक बिज़नेस को डिजिटल मार्केटिंग की क्यों होती है ज़रूरत ?

फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी के निदेशक मिस्टर अनुज गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की किसी भी प्रकार के बिज़नेस में मार्केटिंग ने अपनी एहम भूमिका निभाई है, जिसकी मदद से उनके बिज़नेस के प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज को बेचने में और काफी बढ़ावा मिला है | लेकिन आजकल के आधुनिक काल में डिजिटल मार्केटिंग का इतना बड़ा उछाल आया की अब हर व्यक्ति अपना अधिकतम समय इंटरनेट पलटफॉर्मस में ही बिताते है | आइये जानते है क्या है डिजिटल मार्केटिंग :- डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे किसी भी प्रकार के बिज़नेस के प्रोडट्स और सर्विसेज की ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से विज्ञापन किया जाता है | यह प्लेटफोर्ट कई रूप में हो सकते है जैसे की सर्च इंजन , सोशल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग और ऐसे कई प्लेटफॉर्म इस डिजिटल मार्केटिंग में शामिल है | अब अगर बात करें की किसी भी बिज़नेस को डिजिटल की आवश्यकता क्यों होती है तो यदि को व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के बिज़नेस को बड़े पैमाने में दर्शकों तक पहुंचने या फिर ब्रांड की जागरूकता को बढ़ाना चाहता है तो उसके लिए डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता पड़ती है | आइये जानते है डिजिटल मार्केटिंग से एक बिज़नेस को कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है :- इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी नामक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | यदि आप भी अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करवाना चाहते है तो इसके लिए आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के निदेशक अनुज गुप्ता डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट्स है जो आपके बिज़नेस का ऑफलाइन से ऑनलाइन मार्केटिंग करने के साथ-साथ इस विषय की संपूर्ण जानकारी भी दे सकते है | इसलिए आज ही फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |
जाने किसी भी प्रकार के व्यवसाय को एक वेबसाइट की आवश्यकता क्यों होती है ?

फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी के निदेशक मिस्टर अनुज गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि एक व्यवसाय का विकास होना इस बात पर निर्भर करता है की वह व्यवसाय किस प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रदान कर रही है और उनकी सर्विस से उपयोगकर्ताओं को कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो रहे है | आज के दौर में शायद ही ऐसा कोई व्यवसाय होगा जिसने डिजिटल इकोसिस्टम को न अपनाया हो या फिर पारंपरिक तरीके से अपने व्यवसाय के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का विज्ञापन कर रहा हो, क्योंकि अधिकतर लोगों ने अपने व्यवसाय के लिए डिजिटल इकोसिस्टम का उपयोग करना शुरू कर दिया है | जिसके माध्यम से वह लोग अपने व्यवसाय से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेचकर अधिक मुनाफा कमा रहे है और साथ ही उनके व्यवसाय के विकास में काफी मदद मिल रही है | इसलिए हर व्यवसाय का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होना बेहद ज़रूरी होता है जैसे की वेबसाइट | आइये जानते है एक वेबसाइट से किसी भी प्रकार के व्यवसाय को कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है :- यदि आप भी अपने व्यवसाय के लिए एक वेबसाइट बनवाना या फिर डिजिटल मार्केटिंग करवाना चाहते है तो फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है | इस संस्था के निदेशक मिस्टर अनुज गुप्ता डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट्स है, जो आपके व्यवसाय की डिजिटल मार्केटिंग करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है और साथ ही आपको प्रॉपर गाइडेंस भी प्रदान कर सकते है, इसलिए आज ही फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी की यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपने व्यवसाय के विकास और सफलता को कैसे करें अनलॉक

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जहाँ किसी भी प्रकार के बिज़नेस का इंटरनेट या फिर ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से विज्ञापन कर सकते है | पूरी दुनिया में भारत ही एकलौता देश ऐसा है, जहाँ मार्किट में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला प्लेटफार्म डिजिटल मार्केटिंग है, इसके साथ ही प्रतिस्पर्धा का स्तर इतना बढ़ गया है की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने व्ययसाय को सबसे आगे रखने के लिए अब डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म का सहारा लेने लग गए है | लेकिन अब सवाल यह आता है की डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आपके बिज़नेस के लिए विकास और सफलता को कैसे हासिल किया जा सकता है, आइये जानते है :- फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी के निदेशक मिस्टर अनुज गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से हर प्रकार के व्यवसाय अपने ग्राहकों के साथ जुड़े रह सकते है | यह एक किस्म का ऐसा प्रभावी और कुशल तरीका है, जिसकी मदद से आप अपने व्यवसाय को मार्किट में बढ़ावा दे सकते है | इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग आपके व्ययसाय को जल्दी और आसान तरीकों से बड़े पैमाने वाले दर्शक वर्ग तक पहुँचने की अनुमति भी देता है और आपके व्यवसाय के ब्रांड की जागरूकता को बढ़ाने और सही लीड को उत्पन्न करने का भी बढ़िया मौका प्रदान करता है | आइये जानते है ऐसे कौन-से मौके है जो डिजिटल मार्केटिंग आपके व्यवसाय को प्रदान सकती है :- 1. अधिकतम बिज़नेस के अवसर को बढ़ाने का मौका मिल जाता है | 2. व्यवसाय से जुड़े ग्राहकों के साथ संबंध बनाये रखने में मदद मिल जाती है | 3. नए ट्रेंड का सबसे उपयुक्त उपयोग करने का अवसर प्रदान होता है | 4. बिज़नेस से जुड़े नए ग्राहकों से मिलने का मौका मिलता है | 5. ऑफलाइन से ऑनलाइन अपने बिज़नेस को स्विच कर सकते है | 6. व्यवसाय को मार्केट में सर्वोच्च प्रभाव बनता है | 7. व्यवसाय के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाता है | मिस्टर अनुज गुप्ता जी ने यह भी बताया कि भारत में बढ़ती जनसंख्या के कारण यहाँ इंटरनेट की पहुंच का दर तेज़ी से बढ़ते ही जा रहा है | मार्किट में ऐसे कई प्रकार के व्यवसाय मौजूद है, जिन्हे डिजिटल मार्केटिंग की माध्यम से कई तरह के अवसर प्राप्त हो सकते है और साथ ही इनके विकास की संभावना भी बढ़ जाती है | इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | इसके अलावा आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी से संपर्क भी कर सकते है | इस संस्थान के निदेशक मिस्टर अनुज गुप्ता जी डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट है, जो इस विषय संबंधी आपको पूरी जानकारी दे सकते है |
अपने व्यवसाय को डिजिटल मार्केटिंग द्वारा ऑनलाइन कैसे करें? जाने एक्सपर्ट्स से क्या है उनकी राय

डिजिटल मार्केटिंग ही एक ऐसा प्लेटफार्म जिसके द्वारा किसी भी तरह के व्यवसाय की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है | इस प्लेटफार्म की मार्किट में इतनी ज़्यादा मांग बढ़ गयी है की ऐसे अब हर बिजनेसमैन अपने व्यसाय की ऑनलाइन या इंटरनेट मार्केटिंग करना चाहता है | लेकिन अब सबके मन सवाल यह उठता है की डिजिटल मार्केटिंग द्वारा अपने व्यवसाय को ऑनलाइन करने के किसे चूने ? फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी के निर्देशक मिस्टर अनुज गुप्ता ने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किये एक वीडियो पर यह बताया की जितने भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सवाल आते है उन सब में एक कॉमन सवाल यही होता है की हमे अपने व्यवसाय की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए किस को हाइयर करना चाहिए एक कंपनी को या फिर एक फ्रीलांसर को | डिजिटल मार्केटिंग कई तरह के संयोजन से बनता है जैसे की कंटेंट राइटर, एसइओ एक्सपर्ट, एसएमओ एक्सपर्ट, पीपीसी एक्सपर्ट और वेब डिज़ाइनर | एक कंपनी के पास यह सभी केटेगरी के एक्सपर्ट मौजूद होते है, जो इस डिजटल मार्केटिंग के प्लेटफार्म में मिल कर काम करते है, जिससे उन्हें काम करने में आसान होती है | लेकिन जो फ्रीलांसर होते है उन्हें इन सभी कामो को अकेले ही संभालना पड़ता है जिससे वह हर केटेगरी को सही समय नहीं दे पता और इसका परिणाम बहुत ख़राब दिखाई देता है | कई क्लिंट ऐसे भी होते है जो कहते कि उन्हें सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही अपने व्यवसाय का ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते है और कोई वेबसाइट नहीं बनाना चाहते , इस पर अनुज गुप्ता जी ने कहा की एक व्यवसाय के वेबसाइट को बनाना मतलब डिजिटल मार्केटिंग के प्लेटफार्म में एक बिज़नेस को प्रणमित करना होता है, जैसे की मान लीजिये अगर आप कोई भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो तो कस्टमर सबसे पहले आपके वेबसाइट को चेक करेगा तभी वह आपके प्रोडक्ट को वास्तविक मानेगा और और इससे खरीदेगा | इसीलिए आपके बिज़नेस का वेबसाइट का होना बेहद आवशयक है तभी कस्टमर आपके द्वारा बेचे रहे प्रोडक्ट्स को मूलयवान मानेगे, साथ ही आपके वेबसाइट में आपके बिज़नेस से जुड़े हर एक प्रोडक्ट या सर्विस का अच्छे से स्पष्ट किया होना चाहिए, ताकि कस्टमर को समझने में आसानी हो | अगर इससे संबंधित और जानकारी लेना चाहते हो तो आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हो जिस पर इस टॉपिक से संबंधित वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है और अगर आप अपने बिज़नेस का ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते हो तो आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी का चयन कर सकते है | इस संस्था के पास डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट की बेहतरन टीम है |
कैसे बनाये डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर, जानिए कहाँ मिलेगी जॉब और कितनी होगी सैलरी?

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ ऑनलाइन या फिर इंटरनेट मार्किट के ज़रिये व्यापार किया जाता है | आसान भाषा में बोला जाये तो इस प्लेटफार्म में ऑनलाइन मार्केटिंग के ज़रिये व्यापारिक अपने व्यापार का विज्ञापन या फिर प्रसारण करवाता है | आज के दौर में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग इंटरनेट के जरिए करवाते है | अब हरेक के मन में यही सवाल है की डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद कहाँ मिलेगी जॉब और कितनी मिलगी सैलरी, आइये जानते है इसके बारे में :- डिजिटल मार्केटिंग में कैसे बनाये करियर ? फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी के निर्देशक अनुज गुप्ता जो की डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट है, उन्होंने बताया है की आज का दौर पूरी तरह से डिजिटल हो रहा है, जिसके चलते डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है | इसकी शुरुआत कोविड समय के बाद हुई थी और आज लगभग 4 साल बाद भी लोगो को डिजिटल दुनिया की आदत-सी पड़ गयी है | जहाँ डिजिटल मार्केटिंग लोगों के काम करने के तर्रिके को आसान बना रहा है वही व्यवसाय को बढ़ाने में भी मदद कर रहा है | डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर फ्रेशर्स के लिए काफी अवसर प्रदान करती है और यह कोर्स करने के बाद हज़ारों योवायीं ने इस सेक्टर में लाखों तक के पैकेज पर जॉब हासिल किये है | आइये जानते है डिजिटल मार्केटिंग के टॉप 10 जॉब्स के बारे में :- अगर आप भी यह कोर्स करना चाहते हो या फिर इससे संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हो तो आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी का चयन कर सकते है |
डिजिटल मार्केटिंग के क्या-क्या लाभ है?

क्या है डिजिटल मार्केटिंग ? डिजिटल मार्केटिंग एक तरह की ऑनलाइन मार्केटिंग होती है,जो इंटरनेट और डिजिटल संचार के अन्य रूपों द्वारा संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए ब्रांडों का प्रचार होता है | जिसमें ईमेल मार्केटिंग, सोशल मार्केटिंग, एसइओ (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन), कंटेंट मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लक्ष्य जनसंख्या तक पहुंचना और उन्हें मनाने के अनेक कार्य योजना शामिल होते है | किसी भी तरह का प्रचार एक व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद सहायता करती है | डिजिटल मार्केटिंग कैसे बना आम लोगों के लिए बेहतरीन ? पहले से समय में लोगों को अपने व्यवसाय की प्रचार के लिए दर-बदर भटकना पड़ता था, जिसे फिसिकल मेहनत बहुत ज़्यादा होती थी | लेकिन डिजिटल मार्केटिंग के आने के बाद इस सिस्टम में काफी बदलाव आ गया है,प्रचार करने का तरीका वही है बस फिसिकल मेहनत थोड़ी कम हो गयी है, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म से व्यवसाय के प्रचार को ऑनलाइन मार्केटिंग द्वारा किया जाता है | डिजिटल मार्केटिंग क्या-क्या लाभ है ? डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य लाभ है :- 1. प्रयासों को आप केवल उन संभावनाओं पर केंद्रित कर सकते हो जो सिर्फ आपके उत्पाद या फिर सेवा खरीदने की संभावना रखते है | 2. आउटबाउंड मार्केटिंग की तुलना में अधिक प्रभावी होता है | 3. डिजिटल मार्केटिंग आपके उद्योग को प्रतियोगिता के मैदान में समतल बनाती है और आपको बड़े ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर भी देती है। 4. डिजिटल मार्केटिंग के कार्ययोजना को अपनाना और बदलना बेहद आसान है | 5. डिजिटल मार्केटिंग के सहायता से आपके कन्वर्जन दर और लीडस् की गुणवन्ता पर सुधार किया जाता है | अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते हो तो आप फ्लाईमीडिया टेक्नोलॉजी से ले सकते है | यह संस्था डिजिटल मार्केटिंग के प्लेटफार्म में एक्सपर्ट है |
जानिए एसईओ (SEO) के लिए मेटा टैग (Meta Tag) का क्या महत्व है और साथ ही इनके प्रकार कितने होते है ?

आज के समय की बात करें तो हर चीज टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है, फिर चाहें वो इंसान का छोटा सा काम हो या वेबसाइट को और आगे लेकर जाना हो। वहीं अगर आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक ब्लॉगर है या कोई भी कंटेंट आप ऑनलाइन पोस्ट करते है, तो उसमे मेटा टैग की जरूरत होती है, पर आज भी ऐसे बहुत से लोग है जो कंटेंट तो आसानी से लिख लेते है लेकिन मेटा टैग के बारे में न पता होने के कारण उनके लेख को काफी नुकसान होता है। इसलिए इस लेख में हम मेटा टैग क्या है, इसकी जरूरत कहा पड़ती है, और इससे संबंधित बातों को आपके साथ सांझी करेंगे, तो अगर आप भी जानना चाहते है की क्या है मेटा टैग तो इसके लिए लेख के साथ अंत तक बने रहें ; मेटा टैग (Meta Tag) क्या है ? Meta Tag किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में एक HTML element होता है जो कि सर्च इंजन क्रॉलर वेबसाइट के Head Section में लिखा हुआ मिलता है। मेटा टैग सर्च इंजन को Web Page के बारे में पूरी जानकारी देते है, सर्च इंजन के क्रॉलर इन्हीं मेटा टैग को समझते है और उसी के आधार पर वेबपेज को इंडेक्स करते है। वहीं जो एक इन्टरनेट यूजर होते है, उन्हें Meta Tag दिखाई नहीं देते, क्योंकि मेटा टैग वेब पेज के Backend में होते है, अलग-अलग मेटा टैग का इस्तेमाल अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाता है, जिन्हें हम आगे मेटा टैग के प्रकार में समझने की कोशिश करेंगे। मेटा टैग (Meta Tag) के कितने प्रकार है ? मेटा टैग के वैसे तो बहुत से प्रकार है पर हम कुछ ऐसे मेटा टैग के बारे बताएंगे जिसका इस्तेमाल अक्सर एसईओ (SEO) की ग्रोथ के लिए किया जाता है। तो चलिए जानते है कुछ ऐसे महत्वपूर्ण मेटा टैग के बारे में ; Title Tag (टाइटल टैग) तो पहला है टाइटल टैग, जोकि SEO के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण है, टाइटल टैग सर्च इंजन क्रॉलर को यह बताता है कि वेबपेज का टाइटल क्या है और वेब पेज किस बारे में लिखा गया है। Meta charset (मेटा चारसेट) =”UTF-8″ यह एक Unicode Character के लिए character encoding होता है, यह मेटा टैग सर्च इंजन को बताता है कि वेब पेज का फॉर्मेट Unicode है, वहीं अधिकतर डेवलपर Unicode का ही इस्तेमाल करते है वेबसाइट बनाने के लिए। Meta Viewport Tag Meta Viewport Tag सर्च इंजन को बताते है कि वेबपेज सभी डिवाइस के लिए जवाबदेही है या नहीं, एक Blogger के लिए वेबपेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए Meta Viewport Tag महत्वपूर्ण माने जाते है। Meta Description (मेटा डिस्क्रिप्शन) Meta Description वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट की 150 से 160 शब्दों में एक Summary होती है, जो सर्च इंजन क्रॉलर को वेबपेज में मौजूद कंटेंट के बारे में बताते है, लेकिन Search Engine Result Page पर मेटा डिस्क्रिप्शन कौन-सा दिखाना है यह गूगल ही निर्धारित करता है। Meta Robot Tag (मेटा रोबोट टैग) Robot Meta Tag सर्च इंजन को बताते है कि वेब पेज को किस प्रकार से treat करना है, इसमें मुख्य रूप से दो Point होते है – index/no index सर्च इंजन रोबोट को बताते है कि पेज को सर्च रिजल्ट में दिखाना है या नहीं। follow/no follow सर्च इंजन को बताते है कि किन लिंक, फाइल, इमेज आदि को follow करके Link Juice पास करना है। Meta Author (मेटा ऑथर) Meta Author सर्च इंजन क्रॉलर को वेब पेज के Author के बारे में बताता है, Google EAT जैसे SEO Concept के लिए Author Tag बहुत महत्वपूर्ण है। Canonical Tag (कैनोनिकल टैग) Canonical Tag का इस्तेमाल दो या दो से अधिक एक जैसे दिखने वाले URL में से Main URL को Define करने के लिए किया जाता है, कैनोनिकल टैग सर्च इंजन को बताता है कि जब एक से अधिक URL में समान Content होता है तो किस पेज को Index किया जाए। अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट मेटा टैग की मदद से अच्छे से चल सकें तो इसके लिए आपको लुधियाना में वेबसाइट डिजाइनिंग को किस तरह से मैनेज करना है इसके बारे में जरूर जानकारी हासिल करें। एसईओ (SEO) में मेटा टैग (Meta Tag) का क्या महत्व है ? Meta Tag को SEO की Backbone कहा जाता है, क्योंकि बिना Meta Tag के वेब पेज सर्च इंजन क्रॉलर की समझ से बाहर होंगे और जिन वेब पेज को क्रॉलर समझ नहीं पायेगा, उनकी अच्छी रैंकिंग भी लगभग असंभव है, मेटा टैग वेब पेज को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाते है। इसलिए वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग के लिए मेटा टैग जरूरी माना जाता है। अगर आप SEO की रैंकिंग अच्छी करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको लुधियाना में डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। अपनी वेबसाइट पर मेटा टैग कैसे ऐड करें ? आपको इन्टरनेट पर अनेक सारे मेटा टैग Generator Tool मिल जायेंगे जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए मेटा टैग आसानी से Generate कर सकते है, बस मेटा टैग Generate करने के बाद आपको इसे अपनी वेबसाइट के Head Section में Add करना होगा। सुझाव : मेटा टैग क्या है उम्मीद करते है की इसके बारे में आपने जान लिया होगा, वहीं मेटा टैग कैसे किसी भी वेबसाइट की बेहतरीन रैंकिंग के लिए जरूरी माने जाते है, ये भी आपको पता चल गया होगा। वहीं अगर आप मेटा टैग के बारे में और विस्तार से जानना चाहते है तो इसके लिए आपको फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी के संपर्क में आना चाहिए, या आ चाहें तो मेटा टैग के बारे में विस्तार से जानने के लिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते है। निष्कर्ष : मेटा टैग हर वेबसाइट की ग्रोथ के लिए जरूरी माने जाते है, इसलिए जरूरी है की अगर आपको मेटा टैग के बारे में नहीं पता तो अपने वेबसाइट के फायदे के लिए इसके बारे में जरूर जानें।
जानें दुनिया की सबसे अच्छी 10 वेबसाइट कौन-सी हैं ?

आज के टेक्नोलॉजी के युग की बात करें तो व्यक्ति पूरा तरह से इस पर ही निर्भर है। किसी भी चीज के बारे में अगर उसे जानकारी हासिल करनी है तो वो टेक्नोलॉजी की मदद से वेबसाइट पर जाता है और उसको अपने सभी प्रश्नो का हल यही पर मिल जाता है। लेकिन ये वेबसाइट कौन-सी है जो व्यक्ति की इतनी मदद करती है तो अगर आप भी जानना चाहते है कि आखिर वो कौन-कौन सी वेबसाइट है जिसकी मदद से हमारी इतनी सहायता होती है, तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ; वेबसाइट (Website) क्या होती है ? वेबसाइट किसको कहते है अगर इसको हम आसान भाषा में आपको समझाए तो ये पेज (page) का कलेक्शन (collection) होता है यानी कि आपको एक वेबसाइट के अंदर बहुत सारे पेज देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Home Page, Login Page, sign up Page तो बता दे कि इन बहुत सारे, पेजो से मिलकर हमारी एक वेबसाइट तैयार होती है। दुनिया की 10 सबसे अच्छी वेबसाइट कौन-सी हैं ? “गूगल (Google)” को सबसे अच्छी वेबसाइट माना जाता है और ये काफी अच्छा Search engine भी है और इसको सर्च इंजन के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस पर आप किसी भी प्रकार की जानकारी search कर सकते है। “फेसबुक (Facebook)” सोशल मीडिया वेबसाइट (Social Media Website) है, जो कि आज के समय में बहुत पॉपुलर है। सोशल मीडिया की बात करें तो ये लोगो के साथ रिलेशन बनाने का सबसे अच्छा जरिया है। वही आप फेसबुक के जरिये लुधियाना में डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते है। “यू ट्यूब (YouTube)” आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म (platform) बन गया है जहां पर आप बहुत सी चीजें सीख और साथ ही सिखा भी सकते हैं। “ट्विटर (Twitter)” वेबसाइट एक सोशल ऑनलाइन नेटवर्किंग वेबसाइट (social online Networking website) है, यह website अपने user को Access देता है जिससे उसके user लोगों के 140 करैक्टर पढ़ और भेज सके जिसको हम ट्वीट्स (tweets) के नाम से जानते हैं। “Amazon” आज के समय में सबसे ज्यादा शोपिनिंग करने वाली वेबसाइट है । गूगल से पहले अगर वेबसाइट को ढूंढने का काम किया जाता है, तो वह “Yahoo” के जरिए होता है। इसलिए Yahoo दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा सर्च इंजन (search Engine) माना जाता है। “विकिपीडिया (Wikipedia)” जिसको हम इनसाइक्लोपीडिया नाम से भी जानते है। वही इस वेबसाइट में आपको तरह-तरह के विषय के बारे में डीप नॉलेज मिल जाती है। “रेड्डिट (Reddit)” एक अमेरिकन सोशल न्यूज़ वेबसाइट (social News site) है। “अलीबाबा (Alibaba)” दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce company) में से एक मानी जाती है। यह वेबसाइट बिजनेस और व्यक्तित्व लोगों को प्रोडक्ट को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खरीदने की अनुमति देता है। “लिंक्डइन (LinkedIn)” यह एक सोशल मीडिया वेबसाइट है, जिसमे लॉगिन करने के बाद आप अपना रिज़्यूमे अपलोड (Resume upload) करने के बाद किसी भी कंपनी में जॉब (job) ले सकते हो। इसके अलावा वेबसाइट डिजाइन कंपनी की मदद से आप इसे इस्तेमाल करने से पहले डिजाइन भी कर सकते है। सुझाव : अगर इनमे से कुछ वेबसाइट को कैसे चलना है इसके बारे में आप नहीं जानते तो इसके लिए आप फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी से सम्पर्क कर सकते है। निष्कर्ष : उम्मीद करते है कि आपको पता चल गया होगा कि आखिर दुनिया की वो कौन-सी 10 वेबसाइट है जिनका इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा हो रहा है।
एक वेबसाइट निर्माण में आपको कितनी लागत चुकानी पड़ सकती है ?

एक वेबसाइट निर्माण में कितना खर्चा आता है, इसके बारे में सभी जानना चाहते है। जिससे वो आसानी से खुद से या वेबसाइट बिल्डर की मदद इसका निर्माण करवा सके। पर बहुत से लोगों के मन में ये बात घूमती रहती है, की एक वेबसाइट को बनाने में हमे ज्यादा कीमत तो नहीं चुकानी पड़ेगी। तो हम इसी के बारे में बात करेंगे की आपको क्या लागत चुकानी है, वेबसाइट निर्माण में। वेबसाइट का निर्माण कैसे किया जाता है ? आज के समय की बात की जाए तकरीबन काम ऑनलाइन और वेबसाइट निर्माण से ही होता है। तो हम निम्न में बात करेंगे की कैसे वेबसाइट का निर्माण किया जाता है ; यदि आप वेबसाइट निर्माण करना चाहते है। तो वेब होस्टिंग प्राप्त करें और एक डोमेन नाम पर पंजीकृत करें। डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपनी वेबसाइट जरूर से बनानी चाहिए। और आपको बता दे की आप वेबसाइट का निर्माण खुद से भी कर सकते है। तीसरा काम अपनी वेबसाइट पर वेबसाइट डिजाइनिंग का है। ऐसा इसलिए किया जाता ताकि हमारी वेबसाइट लोगों के आगे आकर्षक लग सके। अपनी वेबसाइट पर आप पेज/पोस्ट भी जोड़ सकते है। जिसके फलस्वरूप आप उपरोक्त बातो को ध्यान में रख के कोई भी वेबसाइट आप डिजाइन कर सकते है। यदि आप ये चाहते है, लोगो की पहुंच आपकी वेबसाइट पर ज्यादा हो तो इसके लिए आपको वेबसाइट डिजाइन कंपनी के सम्पर्क में जरूर से आना चाहिए। वेबसाइट निर्माण में खर्चा कितना आता है ? वेबसाइट बनाने का खर्चा उसकी क्वालिटी और उसके फीचर्स के हिसाब से आता है। जिसको हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ; कई ऐसी वेबसाइट भी है, जिसको हम फ्री में भी बना सकते है बिना पैसे खर्च किए पर ऐसी वेबसाइट का कोई फ़ायदा नहीं है। क्युकि फ्री वाली वेबसाइट कई बार अच्छे से नहीं चलती। जिसकी वजह से वेबसाइट पर क्लाइंट जुड़ने की वजाए टूटने शुरू हो जाते है। बात करे खर्चे की तो अगर आप एक अच्छा “. कॉम डोमेन नेम” (.com domain Name) खरीदते हो तो वह आपको 700 से 800 रूपये में आसानी से मिल जायेगा। इसके बाद अगला जो खर्च आता है, वह है होस्टिंग का होस्टिंगर पर आप 80/महीने होस्टिंग खरीदकर अपनी वेबसाइट बना सकते हो। लेकिन इसमें सिर्फ एक वेबसाइट ही होस्ट कर सकते हो। एक बात और अगर आप इसी प्लान को 1 साल के लिये खरीदते हो तो आपको 2000 रूपये का खर्चा आएगा। जिसके बाद आपकी वेबसाइट तैयार हो जायेगी। फिर वेबसाइट थीम का ऑप्शनल आएगा है। इसे आप खरीद भी सकते हो या फ्री में भी चला सकते हो। आप अभी जनरेट प्रेस थीम खरीदते हो तो इसमें आपको एक साल में 4500 रूपए खर्च करना पड़ता है। यदि आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना चाहते हो, तो इसके लिए भी आपको थोड़ा खर्चा करना होगा। इसके इलावा इसमें लागत कितनी आएगी, इसके बारे में जानने के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग में काम करने वाले अनुभवी लोगों से भी बात कर सकते हो। सुझाव : यदि आप वेबसाइट कैसे बनाए इसके बारे में प्रैक्टिकली जानकारी हासिल करना चाहते हो, तो फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो। निष्कर्ष : उपरोक्त बातो को अच्छे से पढ़े यदि आप भी वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हो। इसके इलावा हम उम्मीद करते है। की आपको पता चल गया होगा की वेबसाइट को कैसे बनाते है।
कुछ बिजनेस सेल्स के तरीके को अपनाकर अपने बिजनेस से कमाए मुनाफा?

खुद के बिज़नेस के बारे में लोगों को अवेयर करके हम कैसे मुनाफा कमा सकते है, उसके बारे में हम बात करेंगे। साथ ही लोगों को अपने बिज़नेस की और कैसे लाया जाए उसके बारे में भी हम बात करेंगे। बिज़नेस के बारे में जानकारी देना क्या है ? बिज़नेस एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमे व्यक्ति खुद के पैसे लगा कर एक नया व्यवसाय खोलने में सक्षम होता है। बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी हम आज के इस लेख में प्रस्तुत करेंगे ; बात करे बिज़नेस की तो इसे हम नियमित रूप से करते है तथा इसे लाभ कमाने के उद्देश्य से भी किया जाता है। अपने बिज़नेस व प्रोडक्ट के बारे में लोगो को सही जानकारी देकर हम इससे काफी मुनाफा कमा सकते है। आप अपने बिज़नेस की जानकारी वेबसाइट डिजाइन कंपनी पर एक वेबसाइट बनाकर भी दे सकते है। बिज़नेस सेल्स को कैसे बढ़ाया जा सकता है ? बिज़नेस सेल्स को बढ़ाने के कुछ तरीको का वर्णन हम निम्न में करेंगे ; बिजनेस का प्रचार करके अपने प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी देना। समय पर ऑफर को देते रहना। आपको अपने बिजनेस में यथासंभव सभी प्रोडक्ट को रखना चाहिए। ग्राहकों से बढ़िया व्यवहार करना। पर्याप्त पूंजी न होने पर बिजनेस लोन की सहायता लेना ताकि आपको बिज़नेस शुरू करने में परेशानी न आए। दुकान की लोकेशन पब्लिक प्लेस पर रखना। ताकि ग्राहक आपकी दुकान में आने का इच्छुक हो तो आ सके। अलग-अलग वैराइटी का सामान रखना। ठीक तरह से बातचीत करना ताकि आप अपने ग्राहक को प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से समझा सके। अपने ग्राहकों से प्रोडक्ट से जुडी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते रहना या एक फीडबैक फॉर्म अपने ग्राहकों से भरवाना। ताकि उनकी परेशानी को जानकार आप समय पर उनको हल करके अपने प्रोडक्ट में भी सुधार कर सके। यदि आप उपरोक्त बिज़नेस सेल्स के तरीके को अपनाते है, तो वाकई आपको अपने बिज़नेस में काफी मुनाफा देखना को मिलेगा। बिज़नेस सेल्स को बढ़ाने के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग की सहायता भी ले सकते है। बिज़नेस में किसी भी प्रोडक्ट को सेल्स करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे ? बिज़नेस में अपने प्रोडक्ट को सेल्स करने से पहले आपको निम्न बातो का खास ध्यान रखना चाहिए। अपने ग्राहकों को पहचाने। एक मजबूत मिशन को बनाए अपने प्रोडक्ट के लिए। अपने वित्त का सही अनुमान लगाते रहे, ताकि आपको किसी हानि का समना न करना पड़े। अपने कर्जे के बोझ को अच्छे से समझें। बिज़नेस में जो भी जोखिम आने है उसको अच्छे से समझें। एक सही सलाहकार की तलाश जरूर से करें। सुझाव : अपने बिज़नेस को सेल्स करके उसे कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में सभी जानना चाहते है। क्युकि ये बात तो सभी जानते है की एक बार अगर बिज़नेस में घाटा लग जाता है, तो उसकी भरपाई काफी लंबे समय तक करनी पड़ती है। इसलिए आप अगर जानना चाहते है कि अच्छे बिज़नेस की शुरुआत कैसे करे तो उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे। इसके इलावा आप बिज़नेस सेल्स के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी से भी संपर्क कर सकते है। निष्कर्ष : उपरोक्त बातो का ध्यान रख के आप अपने बिज़नेस को काफी आगे तक ले जा सकते है। इसके इलावा जिसको बिज़नेस चलाने का काफी सालो का अनुभव हो आप उनसे भी संपर्क कर सकते है।