new01232134

एक वेबसाइट निर्माण में आपको कितनी लागत चुकानी पड़ सकती है ?

Contact Us

    वेबसाइट-निर्माण-की-लागत-होगी-हैरानी-जनक

    Loading

    एक वेबसाइट निर्माण में कितना खर्चा आता है, इसके बारे में सभी जानना चाहते है। जिससे वो आसानी से खुद से या वेबसाइट बिल्डर की मदद इसका निर्माण करवा सके। पर बहुत से लोगों के मन में ये बात घूमती रहती है, की एक वेबसाइट को बनाने में हमे ज्यादा कीमत तो नहीं चुकानी पड़ेगी। तो हम इसी के बारे में बात करेंगे की आपको क्या लागत चुकानी है, वेबसाइट निर्माण में।

    वेबसाइट का निर्माण कैसे किया जाता है ?

    आज के समय की बात की जाए तकरीबन काम ऑनलाइन और वेबसाइट निर्माण से ही होता है। तो हम निम्न में बात करेंगे की कैसे वेबसाइट का निर्माण किया जाता है ;

    • यदि आप वेबसाइट निर्माण करना चाहते है। तो वेब होस्टिंग प्राप्त करें और एक डोमेन नाम पर पंजीकृत करें।
    • डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपनी वेबसाइट जरूर से बनानी चाहिए। और आपको बता दे की आप वेबसाइट का निर्माण खुद से भी कर सकते है।
    • तीसरा काम अपनी वेबसाइट पर वेबसाइट डिजाइनिंग का है। ऐसा इसलिए किया जाता ताकि हमारी वेबसाइट लोगों के आगे आकर्षक लग सके।
    • अपनी वेबसाइट पर आप पेज/पोस्ट भी जोड़ सकते है। जिसके फलस्वरूप आप उपरोक्त बातो को ध्यान में रख के कोई भी वेबसाइट आप डिजाइन कर सकते है।

     

    यदि आप ये चाहते है, लोगो की पहुंच आपकी वेबसाइट पर ज्यादा हो तो इसके लिए आपको वेबसाइट डिजाइन कंपनी के सम्पर्क में जरूर से आना चाहिए।

    वेबसाइट निर्माण में खर्चा कितना आता है ?

    वेबसाइट बनाने का खर्चा उसकी क्वालिटी और उसके फीचर्स के हिसाब से आता है। जिसको हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;

    • कई ऐसी वेबसाइट भी है, जिसको हम फ्री में भी बना सकते है बिना पैसे खर्च किए पर ऐसी वेबसाइट का कोई फ़ायदा नहीं है। क्युकि फ्री वाली वेबसाइट कई बार अच्छे से नहीं चलती। जिसकी वजह से वेबसाइट पर क्लाइंट जुड़ने की वजाए टूटने शुरू हो जाते है।
    • बात करे खर्चे की तो अगर आप एक अच्छा “. कॉम डोमेन नेम” (.com domain Name) खरीदते हो तो वह आपको 700 से 800 रूपये में आसानी से मिल जायेगा।
    • इसके बाद अगला जो खर्च आता है, वह है होस्टिंग का होस्टिंगर पर आप 80/महीने होस्टिंग खरीदकर अपनी वेबसाइट बना सकते हो। लेकिन इसमें सिर्फ एक वेबसाइट ही होस्ट कर सकते हो। एक बात और अगर आप इसी प्लान को 1 साल के लिये खरीदते हो तो आपको 2000 रूपये का खर्चा आएगा। जिसके बाद आपकी वेबसाइट तैयार हो जायेगी।
    • फिर वेबसाइट थीम का ऑप्शनल आएगा है। इसे आप खरीद भी सकते हो या फ्री में भी चला सकते हो।
    • आप अभी जनरेट प्रेस थीम खरीदते हो तो इसमें आपको एक साल में 4500 रूपए खर्च करना पड़ता है।

     

    यदि आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना चाहते हो, तो इसके लिए भी आपको थोड़ा खर्चा करना होगा। इसके इलावा इसमें लागत कितनी आएगी, इसके बारे में जानने के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग में काम करने वाले अनुभवी लोगों से भी बात कर सकते हो।

    सुझाव :

    यदि आप वेबसाइट कैसे बनाए इसके बारे में प्रैक्टिकली जानकारी हासिल करना चाहते हो, तो फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी की ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो।

    निष्कर्ष :

    उपरोक्त बातो को अच्छे से पढ़े यदि आप भी वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हो। इसके इलावा हम उम्मीद करते है। की आपको पता चल गया होगा की वेबसाइट को कैसे बनाते है।